
Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है, कई जिलों में तापमान 40 डिग्री पार है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम से आ रही गर्म हवा और एंटी साइक्लोन इसका कारण है.
Jharkhand Weather Update: झारखंड में इस बार की गर्मी मार्च के महीने में ही झुलसाने लगी है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस क्रॉस कर चुका है. तीन साल पहले 16 मार्च 2022 को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 19 डिग्री पहुंचा था. वहीं, इस बार 15 मार्च को ही पारा 40 पार कर गया. जमशेदपुर में तापमान 40.7 डिग्री तो वहीं जगन्नाथपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस टत कर चुका है.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पश्चिम से आ रही गर्म हवा ऊपर उठ रही है. इसके साथ ही एंटी साइक्लोन की वजह से गर्म हवा फिर से नीचे आ रही है. इससे टेंपरेचर में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता है. तेज धूप के साथ पछुआ हवा ने मौसम झुलस रहा है.
तीन साल में मार्च का पारा
16 मार्च को तीन साल का पारा कुछ इस प्रकार रहा है-
साल 2024 में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 20.2 डिग्री सेल्सियस रहा है
साल 2023 में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री तो न्यूनतम 20.4 डिग्री सेल्सियल रहा है
साल 2022 में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 19 डिग्री रहा है
झारखंड में इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 17-18 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा और तापमान गिर सकता है. वहीं, 19 को बादल छाए रहेंगे. 20 तारीख को बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके बाद तापमान में कमी आएगी और कुछ राहत मिलेगी.
किसानों को यह सलाह
पछुआ हवा के कारण फसलों में नमी खत्म हो रही है. ऐसे में फलों और गेहूं की फसलों की सिंचाई बेहद जरूरी है. मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फसलों की सिंचाई नहीं की गई तो फसल सूख कर खराब हो जाएगी.