जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत की सुरक्षा में चूक, काफिले की गाड़ी पर हुआ हमला

Gajendra Singh Shekhawat News: एसीपी मंडोर नागेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर दो संदिग्धों को को हिरासत में लिया है. हमलावर की पहचान के लिए आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Jodhpur News: जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यहां माली समाज की परंपरागत रावजी की गैर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर शुक्रवार (14 मार्च) देर शाम हमला हो गया. यह रावजी की गैर मंडोर उद्यान के बाहर पहुंचती है जहां पर बदमाश ने गाड़ी का शीशा डंडे या हॉकी से फोड़ दिया. बदमाश भीड़ में फरार हो गए.

दरअसल, रावजी की गैर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पुलिस प्रशासन की गाड़ियों का काफिला मंडोर उद्यान के बाहर रुका हुआ था. जब उनका काफिला रावजी गैर पहुंचा तो ज्यादा भीड़ होने के चलते किसी बदमाश ने खड़ी गाड़ी के शीशे पर हमला कर दिया और फरार हो गया.

2 संदिग्ध हिरासत में लिए गए
एसीपी मंडोर नागेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर दो संदिग्धों को को हिरासत में लिया है. हमलावर की पहचान के लिए आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि हमलावर ने डंडे या हॉकी से गाड़ी के शीशे पर हमला किया है.

स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए शेखावत
इससे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत के जोधपुर स्थित निवास पर होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के हजारों लोग उन्हें होली की शुभकामनाएं देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे।. लोगों ने रंग और गुलाल लगाकर मंत्री को बधाई दी.

कार्यक्रम के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “होली रंगों का त्यौहार है और यह आपके जीवन में नए रंगों का उदय करता है. होली का रंग आपके जीवन में खुशियों की भरमार लाए, सारे कष्ट, संकट और संताप होलिका के दहन के साथ समाप्त हो जाएं. इस त्यौहार के साथ हम सबके जीवन में नए रंग का उदय हो, जो कि एक राष्ट्रीय रंग हो। हम सभी को राष्ट्र के विकास के संकल्प के साथ एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button