होली पर सोनीपत में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट

Sonipat News: पड़ोसी ने जमीनी विवाद में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा पर तीन राउंड फायर कर दिया. इस फायरिंग में सुरेंद्र की मौत हो गई.

BJP leader Surendra Jawahra Shot Dead: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (14 मार्च) होली के दिन बीजेपी नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. देर रात गांव में पड़ोसी ने उन्हें गोली मार दी. जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.

पड़ोसी की जमीन खरीद की रंजिश में आरोपी ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. पड़ोसी ने बीती रात तीन राउंड फायर करके सुरेंद्र जवाहरा को मौत के घाट उतार दिया. सदर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि शुक्रवार (14 मार्च) को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. वहीं रात को करीब नौ बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो पड़ोसी ने पिस्टल से उनपर फायरिंग कर दी.

अपनी जान बचाने के लिए वे एक दुकान में घुस गए लेकिन तीन राउंड फायर से उनकी जान चली गई. उनका शव गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवाया गया है.

Related Articles

Back to top button