महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, स्वच्छता अभियान के बाद गंगा-पूजन में हुए शामिल

प्रदेश के कई सीनियर मंत्री और अफसर इस वक्त प्रयागराज में मौजूद हैं।सीएम योगी पूरे घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से बात कर रहे हैं। सीएम योगी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में महाकुंभ के आयोजन से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम भावना से काम हो तो परिणाम भी अच्छे आते हैं। उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और कर्मचारियों-अधिकारियों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आयोजन में लगे सभी लोगों बहुत-बहुत बधाई। 

सीएम योगी के कार्यक्रम की लिस्ट

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से संवाद करेंगे।महाकुंभ के 45 दिनों के महाआयोजन के समापन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं। आस्था के उमड़े सैलाब के बाद अब सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। सीएम योगी ने संगम घाट पर सफाई की है। दोनों डिप्टी सीएम भी उनके साथ मौजूद हैं। प्रदेश के कई सीनियर मंत्री और अफसर इस वक्त प्रयागराज में मौजूद हैं। सीएम योगी पूरे घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर गंगा की पूजा की।

सीएम योगी लखनऊ से सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचे और शाम 7 बजे प्रयागराज से रवाना होंगे।

प्रयागराज में सीएम योगी, नाविकों, UPSRTS चालकों से संवाद करेंगे। 

हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों से संवाद कार्यक्रम करेंगे।

महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद कार्यक्रम करेंगे।

महाकुंभ में रिकॉर्ड 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में 45 दिन के अंदर 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम आठ बजे तक 1.53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई तथा 13 जनवरी से बुधवार शाम आठ बजे तक स्नान करने वालों की संख्या 66.30 करोड़ पहुंच गई। श्रद्धालुओं की यह संख्या चीन और भारत को छोड़कर अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों समेत सभी देशों की आबादी से अधिक है।

15000 सफाईकर्मियों ने दिया योगदान

महाकुंभ अपनी स्वच्छता को लेकर भी चर्चा में रहा जिसमें स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही। महाकुंभ मेले में स्वच्छता प्रभारी डाक्टर आनंद सिंह ने बताया कि पूरे मेले में 15,000 स्वच्छता कर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे। कई पालियों में उन्होंने साफ सफाई की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और मेले में शौचालयों और घाटों को पूरी तरह से साफ रखा। सभी ने उनके कार्यों की सराहना की। महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना से इसकी छवि थोड़ी धूमिल हुई, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इस घटना का कोई खास असर नहीं पड़ा और लोगों का आगमन अनवरत जारी रहा। भगदड़ में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

Related Articles

Back to top button