भारत पाक मैच से पहले ICC ने लगाया पाकिस्तान पर जुर्माना, जानिए वजह

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के साथ है, जो उसके लिए जीतना बेहद जरुरी है. इस मैच से पहले ICC ने पाकिस्तान की मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. न्यूजीलैंड से हारने के बाद मेजबान पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है, पाकिस्तान के लिए भारत को हराना बेहद जरुरी है. इस मुकाबले से पहले ICC ने पाकिस्तान पर जुर्माना लगाया है. 

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हारी. कराची में खेले गए इस मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

ग्राउंड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, थर्ड अंपायर जोएल विल्सन और फोर्थ अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप तय किए. मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया. पाकिस्तान की मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया.पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार कर लिया. उसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. इसमें खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है यदि उनकी टीम तय अवधि में अपने पूरे ओवर नहीं कर पाती है।

रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, मेजबान के लिए करो या मरो वाली स्थिति

न्यूजीलैंड के हाथों पहली पारी के बाद ही पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. भारत ने बांग्लादेश को पहले मैच में हराया और दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ है. अगर भारत इस मुकाबले को जीत जाती है तो पाकिस्तान लगातार 2 मैच हारेगी. ऐसी स्थिति में अगर वह बांग्लादेश को तीसरे मैच में हरा भी देती है तो सिर्फ 2 अंक अर्जित कर पाएगी. भारत के 4 अंक हो जाएंगे और न्यूजीलैंड 24 फरवरी को होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को जीतकर 4 अंक अर्जित कर लेगी. ऐसे में भारत से हारने के बाद भी न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी. कुल मिलाकर भारत से हारने के बाद पाकिस्तान लगभग चैंपियंस तरफ से बाहर हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button