बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की हुकूमत! रिलीज से पहले ही करोड़ों में खेल रही Vicky Kaushal की मूवी

बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है। यह हम नहीं बल्कि छावा के एडवांस बुकिंग के कलेक्शन बता रहे हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने जा रहे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के करियर को छावा बदल सकती है। यूं तो अभिनेता ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इस फिल्म का क्रेज नेक्स्ट लेवल पर होने वाला है।

जब लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा का ट्रेलर आउट हुआ था, तभी लोग संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल को देखकर दीवाने हो गए थे। कहानी की एक हल्की सी झलक भर ने ही फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया था। अब बस लोग वैलेंटाइन डे का इंतजार कर रहे हैं। 14 फरवरी को सिनेमाघर हाउसफुल होने वाले हैं, जिसका अंदाजा एडवांस बुकिंग कलेक्शन से लगाया जा रहा है।

करोड़ों में हुई छावा की कमाई
छावा की एडवांस बुकिंग के लिए थिएटर्स की टिकट खिड़की 9 फरवरी को ही खोल दी गई थी। बुकिंग ओपन होते ही लोग पहले से ही टिकट खरीद रहे हैं। एडवांस बुकिंग में ही छावा ने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्री-बुकिंग में करीब 5.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब तक छावा के 2 लाख से ऊपर टिकट्स बिक चुके हैं।

छावा को मिले इतने शोज
छावा को कितने शोज मिले हैं और किसमें कितनी टिकट्स बिकी हैं, यहां देखिए रिपोर्ट…


टिकट्स
शोज
हिंदी 2D1962907283
हिंदी IMAX 2D406983
हिंदी 4DX87971
हिंदी ICE3249
टोटल 2015627446

इस राज्य में बिके सबसे ज्यादा टिकट्स 

बात करें उस राज्य की जहां विक्की कौशल की फिल्म छावा के सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं तो यह महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में 3.73 करोड़ रुपये की टिकट्स बिक चुकी हैं। इसके बाद तेलंगाना है जहां 30.96 लाख रुपये की टिकट्स बिकीं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 29.15 लाख रुपये की टिकट्स बिकी हैं।

मराठी साम्राज्य के शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित छावा मराठी नोवल की हिंदी एडेप्टेशन है। इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं।

Related Articles

Back to top button