
जम्मू के अखनूर सेक्टर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां फॉरवर्ड पोस्ट पर आईईडी विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. जम्मू के अखनूर सेक्टर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां फॉरवर्ड पोस्ट पर आईईडी विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. पेट्रोलिंग करते हुए जवान इसकी चपेट में आ गए थे . शक है कि ये आईडी आतंकियों के द्वारा लगाईं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
सूत्रों के मुताबिक यह घटना 3:50 की है. सेना का एक गश्ती दल अपनी रूटीन पेट्रोलिंग पर था. तभी सीमा के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें एक अधिकारी समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. इससे पहले जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को एक मोर्टार शेल मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इस बात की जानकरी पुलिस अधिकारी ने दी.