![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/02/b53ca77fa5cb24bd8379d02ee17c9ece1738859702551304_original.avif)
Nayab Singh Saini News: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की सबसे बड़ी धरोहर है, जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए यूपी सरकार ने बेहतरीन काम किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार (6 फरवरी) को अपने परिवार के साथ महाकुंभ-2025 में संगम स्नान किया. उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर हरियाणा सहित पूरे देश की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की.
इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कुंभ मेले के लिए की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की सबसे बड़ी धरोहर है, जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतरीन काम किया है. नायब सिंह सैनी का कुंभ नगरी में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भव्य स्वागत किया और उन्हें कुंभ कलश भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे.
नकारात्मकता फैलाने वालों को दी नसीहत
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाकुंभ को लेकर नकारात्मक प्रचार करने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रायोजित एजेंडे के तहत इस पवित्र आयोजन को बदनाम करने में लगे हैं, लेकिन यह किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर किसी को कोई कमी नजर आती है तो उसे दूर करने के लिए सरकार की मदद करनी चाहिए, न कि बेवजह अफवाह फैलानी चाहिए.”
‘सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा उत्सव है कुंभ’
सीएम सैनी ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की ताकत और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है. यह भारत की हजारों साल पुरानी परंपरा है, जिसे दुनिया भर से करोड़ों लोग देखने आते हैं.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के प्रयासों की सराहना की.
‘यह दुनिया के लिए केस स्टडी’
वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें 40-50 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा, “आज मैंने कम से कम 1 करोड़ लोगों को संगम में स्नान करते देखा. यह दुनिया के बड़े विश्वविद्यालयों के लिए एक केस स्टडी हो सकती है कि इतने बड़े स्तर पर भीड़ का प्रबंधन कैसे किया जाता है.”
आस्था और भव्यता का संगम महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे प्राचीन और भव्य पर्व है, जो हर 12 साल बाद प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित किया जाता है. 2025 में होने वाला महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है, जहां देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आएंगे. इसे सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सफाई, सुरक्षा और यातायात जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है.