राजस्थान विधानसभा के तृतीय चरण में खींवसर के नव निर्वाचित भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने किसानों की फसलों को जंगली सूअरों से हो रहे नुकसान का गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि नागौर जिले सहित पूरे राजस्थान में जंगली सूअरों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए वन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएं
विधानसभा का तृतीय चरण चल रहा है। इसके तहत खींवसर के नव निर्वाचित भाजपा के विधायक रेवंतराम डांगा विधानसभा में किसानों से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा उठाया। धरातल पर वास्तव में इस समस्या से किसानों की फसलें पूरी तरह चौपट हो रही हैं। अकेला किसान इनका सामना तक नहीं कर सकता हैं।
बता दें कि खींवसर उपचुनाव जीतने के बाद रेवंतराम डांगा विधानसभा की तीसरी बैठक में पहुंचे। डांगा ने नागौर जिले में बढ़ते जंगली सूअरों के आतंक को लेकर सरकार का अपनी और ध्यान खींचा। डांगा ने सरकार से मांग रखी कि नागौर जिले सहित पूरे राजस्थान में किसानों के नीलगाय के बाद बड़ी मात्रा में जंगली सूअरों से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं।
सदन में विधायक रेवंतराम डांगा बोले कि जंगली सूअरों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। ये इतने हिंसक बन गए कि किसान अकेला सामना करने के लिए निकलता है तो ये हमला कर देते हैं। किसानों के लिए बिना हथियार सामना करना मुश्किल हो गया है। यदि किसान को नींद आ गई तो सुबह तक पूरा खेत खाली कर देते हैं। लगातार इनकी संख्याएं बढ़ रही हैं। इस समस्या की समाधान सरकार तुरंत निकलना चाहिए। किसानों के पास इसका कोई हल नहीं है। वन विभाग को निर्देश दें, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उनकी फसल सुरक्षित रह सके।
बता दें कि रेवंत राम डांगा खींवसर से विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल से मात्र 2 हजार वोटों से हार गए। वहीं उपचुनाव में रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को 13 हजार से अधिक वोटो से हराया।