संदीप रेड्डी की आखिरी रिलीज एनिमल थी जिसे आलोचना के साथ दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था। फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार जिसे अल्फा मेल भी कहा गया को लोगों ने खूब पसंद किया था।
इससे पहले संदीप वांगा ने कबीर सिंह का भी निर्देशन किया था जिसकी कहानी भी कुछ लोगों पसंद आई थी तो कई लोगों को उससे नाराजगी थी। दोनों ही फिल्म में लीड हीरो के लुक्स की खूब चर्चा हुई थी। क्या आप जानते हैं दोनों के लुक की इंस्पिरेशन निर्देशक को कहां से मिली थी? आइए बताते हैं।
इनसे इंस्पायर्ड था शाहिद और रणबीर कपूर का लुक
हाल ही में एक फिल्म इवेंट के दौरान ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ के डायरेक्टर ने सबके सामने एक बड़ा राज खोल दिया। उन्होंने रिवील किया कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के रियल लाइफ वाले स्टाइल, यानी लंबे बाल और दाढ़ी से ही उनकी फिल्मों के हीरो के लुक इंस्पायर्ड हैं।
संदीप रेड्डी वांगा ने इस दौरान नागा चैतन्य की जमकर तारीफें कीं। डायरेक्टर ने कहा, ‘कभी-कभी किसी वजह से, कुछ एक्टर्स को पर्सनली जाने बिना भी, आप उनके लिए एक स्पेशल झुकाव महसूस करते हैं और नागा चैतन्य उनमें से एक हैं।’
कॉस्ट्यूम डिजाइनर से कही थी ये बात
संदीप रेड्डी वांगा ने आगे बताया असल में नागा जिस तरह से कपड़े पहनते हैं और जिस तरह से अपनी लेम्बोर्गिनी चलाते हैं वैसा ही कुछ उन्होंने अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर से कबीर सिंह और एनिमल के लिए रियल लाइफ ऑउटफिट से रेफरेंस लेने के लिए कहा था।
उन्होंने कहा, ‘मैंने ये पहले कभी बताया नहीं, लेकिन मैंने सोचा है कि मैं आज करता हूं।’ संदीप रेड्डी वांगा के इस खुलासे के बाद फैंस भी हैरान रह गए हैं। ये तो तय है कि शाहिद कपूर और रणबीर कपूरे के इन किरदारों को देखकर हमेशा एक्टर नागा के रियल लाइफ लुक की याद आएगी।
साई पल्लवी को कास्ट करने वाले थे निर्देशक
इससे पहले इवेंट में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कि अर्जुन रेड्डी में वो साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे मगर डेट्स ना मिल पाने के कारण बात नहीं बन सकी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब संदीप रेड्डी जब फिल्म के लिए कास्टिंग शुरु की थी तब उन्होंने एक मलयाली एक्टर और कोऑर्डिनेटर को कॉन्टैक्ट किया था। तब उसने निर्देशको सलाह दी थी कि वो साई को कास्ट करने का ख्याल दिमाग से निकाल दें।