दिल्ली शराब घोटाला: आप सांसद संजय सिंह की याचिका पर फैसला सुरक्षित

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह की ओर से दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जिसमें उन्होंने जमानत शर्तों में संशोधन और राजनयिक पासपोर्ट जारी करने के लिए याचिका दायर की थी।

दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ओर से दायर की गई याचिका पर फैसला कोर्ट की ओर से सुरक्षित रख लिया है। आप सांसद की जमानत शर्तों में संशोधन और राजनयिक पासपोर्ट जारी करने की याचिका पर सुनवाई की।

वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय ने इस याचिका का विरोध किया। एजेंसी ने कहा कि अगर हम पिछले कामों को देखें तो आरोपी को किसी तरह की विशेष सुविधा नहीं दी गई है। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। अब इस मामले में कोर्ट 18 फरवरी को आदेश सुनाएगा। सुनवाई को 18 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है।

Related Articles

Back to top button