बसंत पंचमी की तीसरे अमृत स्नान के लिए जाते समय लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को लेकर बात की है. उन्होंने पैसे लेकर उन्हें महामंडलेश्वर बनाने के आरोप पर भी जवाब दिया.
महाकुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनाने को लेकर विवाद के बीच किन्नर अखाड़े से निष्कासित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बयान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा कि वो ख़ुद को किन्नर अखाड़े से निष्कासित नहीं मानती है और न ही ममता कुलकर्णी को निकाला गया है. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत अभी ठीक नहीं है इसलिए वो बसंत पंचमी की अमृत स्नान में शामिल नहीं हुईं.
बसंत पंचमी की तीसरे अमृत स्नान के लिए जाते समय लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि ममता कुलकर्णी को लेकर जो आरोप लगे हैं वो सब निरस्त है. उन पर कोई भी आरोप नहीं है. 10 करोड़ रुपये लेकर महामंडलेश्वर बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि ये सब बेवकूफी की बात हैं अभी एक लड़की सत्य सनातन धर्म में आ गई है. उसे लेकर एक-एक प्वाइंट पर बात करना है.
ममता कुलकर्णी के अकाउंट पर क्या कहा?
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किन्नर अखाड़े से निष्कासन पर कहा मैं खुद को निष्कासित नहीं मानती और न ही ममता कुलकर्णी को अखाड़े से निकाला गया है. ममता ने किन्नर अखाड़े को कोई पैसे नहीं दिए और उनके सभी अकाउंट फ्रीज हैं. सत्य सारी मीडिया को पता है. उन्हें हटाया नहीं गया है उनकी तबीयत खराब है इसलिए वो अमृत स्नान में नहीं आईं. उन्होंने ये बात भारत समाचार से बातचीत में कही.
इस दौरान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने लोगों से महाकुंभ में आने का भी आह्वान किया और कहा कि ‘आज बहुत सुंदर बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा और ब्रज में होली पूजा की शुरुआत हो रही है. बहुत सुंदर छटा है…मैं अनुरोध करूंगी की सभी कुंभ आएं, कुंभ सुरक्षित है, सुंदर है और भव्य है. बहुत अच्छा संयोग है आप देख सकते हैं कितनी सकारात्मक ऊर्जा हैं. सत्य सनातन धर्म के अंदर हम सभी अमृत स्नान करने के लिए जा रहे हैं.