राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आम बजट विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने में मदद करेगा तो वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी आज अपने दफ्तर से केंद्रीय बजट भाषण को सुना और फिर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें सभी क्षेत्र का संतुलन देखने को मिला. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”पीएम नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आदरणीया केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री निवास पर सुना. यह सर्वसमावेशी बजट न केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की परिपूर्ति करता है, बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है. इस बजट में आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश एवं पर्यावरण संरक्षण का समुचित संतुलन देखने को मिला है.”
उधर, राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”गरीबों को खपाना और पूंजीपतियों को खजाना देश में पिछले 11 वर्ष से यही हो रहा है. अत्यंत निराशाजनक केंद्रीय बजट में आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है. राजस्थान नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को हताश करने वाले बजट में हर वर्ग की उपेक्षा की गई है.”
बजट में राजस्थान का जिक्र नहीं – डोटासरा
डोटासरा ने आरोप लगाया कि बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया. हर बार की तरह राजस्थान के साथ भेदभाव हुआ. ERCP को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं की. यमुना जल समझौते को लेकर भी कोई घोषणा नहीं हुई. देश गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है. महंगाई और रोजगार की दिशा में कोई घोषणा नहीं हुई. मध्यम वर्ग से ‘मोदी की लूट’ निरंतर जारी रहेगी. नौकरी के बिना. किसानों को फिर ठगा गया, MSP की घोषणा नहीं हुई.