पंजाब में खौफनाक हादसे ने तबाह किए कई परिवार

पंजाब में सबसे बड़ा हादसा कल फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर हुआ जब एक पिकअप ट्रक और कैंटर के बीच हुई जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण कई परिवार बेघर हो गए। जब 11 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाए गए तो अपनों के शव देखकर परिजनों की सांसें फूल गईं।

उनका विलाप देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। अस्पताल में 10 शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि एक शव की पहचान नहीं हो पाई है, जिसे पहचान के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर के शवगृह में रखवा दिया गया है।

पोस्टमार्टम के दौरान सिविल अस्पताल फिरोजपुर में काफी चीख-पुकार मची रही तथा मृतकों के परिजन रोते-बिलखते नजर आए। दूसरी तरफ जांच अधिकारी फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि 11 मृतकों में से 10 की पहचान लखन पुत्र राजू, मुकेश पुत्र प्रकाश, गोविंदा पुत्र अक्कू, विक्की पुत्र बीबा निवासी गुरुहरसहाय, सुखविंदर पुत्र महिंदर सिंह निवासी ममदोट, रवि पुत्र बालू राम निवासी गुरुहरसहाए, जसवंत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी स्वरूप सिंह वाला, बग्गा सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी झंडू वाला, चंद सिंह पुत्र बैसाखी निवासी गुरुहरसहाए, मलकीत सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी सिंह, निवासी लालचिया के रूप में हुई है तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

SP रणधीर कुमार ने बताया कि घायलों के नाम अर्जुन पुत्र राजकुमार, गगन पुत्र नानक, गोपाल पुत्र मोतीराम, नरिंदर पुत्र पप्पू, राज कुमार पुत्र बालू राम, रोहित निवासी गुरुहरसहाय, नंदू निवासी गुद्दर ढंडी, लाला पुत्र केसर राम, संदीप पुत्र धर्मचंद, राज कुमार पुत्र बीरू, सोमदेश पुत्र जोगी राम, लखन राम पुत्र प्रेम, अजय पुत्र बाला राम, रमन पुत्र भजन, रमन पुत्र गुरमीत और फौजी पुत्र गुरमीत निवासी गुरुहरसहाए के रूप में हुई है,। जिनका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button