दिल्ली चुनाव में जीत के लिए BJP लगा रही पूरा जोर, 51 जनसभाओं के जरिए जनता को साधने की कोशिश

 बीजेपी दिल्ली चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर दे रही है. पार्टी ने सांसदों और मंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतारा है. वे हर दिन जनसभाओं में केजरीवाल की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.  दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी कोशिश में लगी हुई है कि वह किसी तरह दिल्ली की सत्ता को जीत सके, हालांकि चुनावी दंगल किसी भी पार्टी के लिए आसान नजर नहीं आ रहा है क्योंकि हर एक सीट और उसके समीकरण चुनावी पार्टियों की रातों की नींद उड़ाए हुए हैं.

बीजेपी ने अपने राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को इस चुनाव प्रचार में उतार दिया है और लगातार कई दिनों से चुनाव प्रचार के लिए हर एक नेता दिन में कई बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

हर एक सीट को जीतने की कोशिश

दिल्ली की सत्ता से कई साल से दूर बीजेपी अपनी हर एक सीट पर मेहनत करके ऐसे नतीजे लाना चाहती है कि वह सरकार बना सके और यही वजह है कि बीजेपी के हर एक नेता को चुनाव प्रचार में देखा जा रहा है. शनिवार (1 फरवरी) को दिल्ली में बीजेपी के चार मुख्यमंत्री अलग-अलग इलाकों में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button