![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/02/financeministernirmalasitharamansaree1-1738385034.jpg)
बजट के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी साड़ी पहनी है. यह साड़ी पद्म अवॉर्ड से सम्मानित दुलारी देवी ने बनाई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी) बजट पेश करने के लिए जब घर से वित्त मंत्रालय के लिए निकलीं तो वह एक स्पेशल साड़ी में नजर आईं. इस साड़ी में मधुबनी आर्ट दिखा. वित्त मंत्री ने बजट के दिन यह साड़ी पहनकर मधुबनी आर्ट के प्रति अपना सम्मान तो जाहिर किया ही, साथ ही उनका उद्देश्य इस आर्ट को प्रमोट करना भी नजर आया.
निर्मला सीतारमण के लिए यह मधुबनी साड़ी दुलारी देवी ने बनाई है. दुलारी देवी एक मिथिला आर्टिस्ट हैं. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिथिला कला संस्थान में एक कार्यक्रम के लिए मधुबनी गईं थी, तब उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई. इस दौरान दोनों के बीच मधुबनी कला पर देर तक बातचीत हुई थी. इसके बाद दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को यह खास साड़ी भेंट की थी. दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से यह भी निवेदन किया था कि आप इसे बजट के दिन पहनें. कौन हैं दुलारी देवी?
दुलारी देवी को ‘मधुबनी की दुलारी’ भी कहा जाता है. वह मछुआरा समुदाय से आती हैं. आमतौर पर इस समुदाय के लोग कला से जुड़े क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं लेकिन दुलारी देवी यहां अपवाद हैं. उन्होंने कर्पूरी देवी, जो कि खुद एक नामी चित्रकार हैं, से यह चित्रकारी सीखी. कर्पूरी देवी ने ही दुलारी देवी को काम दिया.
दुलारी देवी ने अपना नाम बनाने से पहले कई मुश्किलों का सामना किया. उनके पति ने उन्हें महज 16 साल की उम्र में ही छोड़ दिया था. उन्होंने अपना बच्चा भी खोया. वह करीब 16 साल तक हाउसमेड का काम करती रहीं.
दुलारी देवी अब तक 10 हजार से ज्यादा पेंटिंग बना चुकी हैं. देशभर में उनकी चित्रकारी की 50 से ज्यादा प्रदर्शनियां हो चुकी हैं. वह मिथिला कला संस्थान और सेवा मिथिला संस्थान के जरिए एक हजार से ज्यादा बच्चों को चित्रकारी की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. साल 2021 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया था.