क्या सरकार की तरफ से 1 फरवरी को बजट में की गई घोषणाएं लगातार कमजोर हो चुके बाजार में जान फूंक सकेंगी? निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। भारतीय शेयर बाजार आम बजट 2025-26 के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी। घरेलू शेयर बाजार को शनिवार को पेश होने वाले बजट से ढेरों उम्मीदें हैं। क्या सरकार की तरफ से 1 फरवरी को बजट में की गई घोषणाएं लगातार कमजोर हो चुके बाजार में जान फूंक सकेंगी? निवेशकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। 1 फरवरी को गिफ्ट निफ्टी ने बाजारों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया। हालांकि, शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी आई और बजट को समर्थन मिला। आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, इससे जुड़ी हर हलचल का अपडेट लेने के लिए आप लगातार हमारे साथ बने रहें।