![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/01/akhilesh-yadav-CM-Yogi-780x470.webp)
मिल्कीपुर में नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं जिनमें दस उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं. और अब ये सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का घमासान तेज हो गया है. मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी समेत कुल दस उम्मीदवार मैदान में है, जिसके बाद इस सीट पर लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. बहुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव से दूरी बनाए हुई है और कांग्रेस सपा के साथ मिलकर खड़ी है. ऐसे में इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि आजाद समाज पार्टी के मैदान में आने से सपा के वोटों में बिखराव देखने को मिल सकता है.
मिल्कीपुर में नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं जिनमें दस उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं. और अब ये सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है. निर्वाचन अधिकारी की ओर इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद है जो सपा के साइकिल निशान पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने चंद्रभान प्रसाद को टिकट दिया है. जो बीजेपी कमल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे.
मिल्कीपुर में नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं जिनमें दस उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं. और अब ये सभी उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है. निर्वाचन अधिकारी की ओर इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद है जो सपा के साइकिल निशान पर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने चंद्रभान प्रसाद को टिकट दिया है. जो बीजेपी कमल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे.
निर्वाचन आयोग ने जारी किए चुनाव चिन्ह
सपा और बीजेपी के अलावा जो उम्मीदवार मैदान में हैं उनमें मौलिक अधिकारी पार्टी के रामनरेश चौधरी को ऑटो रिक्शा, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी की सुनीता को आरी, आज़ाद समाज पार्टी के संतोष कुमार केतली चुनाव चिन्ह, अरविंद कुमार को हाथ गाड़ी, कंचनलता को द्वारघंटी, भोलेनाथ को अंगूठी, वेद प्रकाश को फ़ुटबॉल खिलाड़ी और संजय पासी को कैमरे का चुनाव चिन्ह दिया गया है. सभी उम्मीदवार को उनके चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया है, जिसके बाद अब नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. ये उम्मीदवार 3 फरवरी की शाम छह बजे तक अपने समर्थन में चुनाव प्रचार कर सकेंगे. इसके बाद पांच फरवरी तो मिल्कीपुर में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे.
मिल्कीपुर में बीजेपी और सपा में सीधा टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों दलों ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने जहां प्रदेश के छह मंत्रियों समेत दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को जीत की जिम्मेदारी दी है तो वहीं सीएम योगी भी पूरी नजर रख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ सपा की ओर 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव भी अजीत प्रसाद के समर्थन में चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगे.