Saif Ali Khan Attack: हत्या, डकैती… इन 5 धाराओं के तहत मामला दर्ज; पुलिस ने किए कई सनसनीखेज खुलासे

Saif Ali Khan Attacked Case बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार रात चारी करने आए एक आरोपी ने हमला कर दिया। चोर के हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बांद्रा पुलिस ने हमलावर के खिलाफ BNS 109 हत्या और डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि जांच के लिए 30 सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। हमलावर की तस्वीर सामने आ चुकी है।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज 

बांद्रा पुलिस ने हमलावर के खिलाफ BNS 109 हत्या और डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 311 डकैती, 312 घातक हथियार से डकैती, 331(4), 331(6), 331(7) ट्रेस्पासिंग के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी घर में हमले के कुछ घंटे पहले से ही अंदर मौजूद था। बता दें कि सैफ अली खान सतगुरु शरण 12 मंजिला बिल्डिंग में रहते हैं। सैफ और उनका परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहता है। बुधवार देर रात करीब 2 बजे के आस-पास सैफ अली खान के घर पर उन पर चाकू से हमला किया।

सैफ-करीना के PR टीम ने क्या कहा?

करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई थी। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर में छानबीन की है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किस रास्ते से आरोपी उनके घर में दाखिल हुआ था।

Related Articles

Back to top button