उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई हैय यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी, जो मार्च की इस तारीख तक चलेंगी. बीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने जा रही हैं, जिसके लिए डेटशीट जारी कर दी गई है. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 2025 भी फरवरी में शुरू हो रही हैं. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी कर दी है. यूके कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होंगी, जो 11 मार्च 2025 तक चलेंगी. यूके बोर्ड डेटशीट 2025 को स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की ही बोर्ड परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी और एक साथ खत्म होगी. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 11 मार्च 2025 को खत्म होंगी.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 2025 सिंगल पाली में आयोजित की जाएगी. यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2025 सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक चलेगी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यूके बोर्ड परीक्षा में लाखों स्टूडेंट भाग लेंगे.