![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Capture-204-780x470.jpg)
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज 17वां दिन है। दिन-प्रतिदिन उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है। उनकी सेहत पर नजर रखने वाले निजी डॉक्टरों ने बताया है कि उनका वजन 12 किलो से अधिक कम हो चुका है। उनकी कि़डनी कभी भी फेल हो सकती है और दिल का दौरा भी पड़ सकता है।
डल्लेवाल की हालत बिगड़ने के साथ ही किसानों ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है। बुधवार रात को किसान नेताओं ने खनौरी बॉर्डर से एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार किसानों पर हमला कर डल्लेवाल को हिरासत में ले सकती है। इसलिए डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी पिछले साल वर्षों से कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन उसके बावजूद वे मजबूती से किसानी और जमीन को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने का फैंसला कर चुके हैं।