‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। वहीं, अब यह फिल्म 250 करोड़ी बनकर नया कीर्तिमान स्थापित करती नजर आई है।
‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी खूब पसंद आ रहा है। रूह बाबा और मंजुलिका की जुगलबंदी ने पर्दे पर ऐसा कमाल दिखाया है कि रिलीज के 27वें दिन भी दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
‘भूल भुलैया 3’ का जलवा बरकरार
150 करोड़ रुपये के बजट में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। मूवी ने पहले हफ्ते की कमाई से ही यह साफ कर दिया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान रचने जा रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर अपना बजट वसूल कर लिया था।
दर्शकों को पसंद आई फिल्म
‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन यह दर्शाता है कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इसके कलेक्शन से साबित होता है कि फिल्म में वह खास बात है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। फिल्म में हल्का-फुल्का हास्य, दिलचस्प ट्विस्ट, और कुछ डरावने पल हैं जो दर्शकों को बोर नहीं होने देते। इस संयोजन ने फिल्म को परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बना दिया है।
250 करोड़ी बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म
‘भूल भुलैया 3’ ने दूसरे हफ्ते में 58 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 23.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म अपने चौथे सप्ताह में चल रही है। वहीं, शुरुआती आंकड़ों की मानें तो इसने 27वें दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 250.10 करोड़ रुपये हो गया है।
‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी का जारी धमाल
‘भूल भुलैया’ सीरीज पहले से ही एक मजबूत और सफल फ्रेंचाइजी है। ‘भूल भुलैया 2’ ने भी बड़ी सफलता हासिल की थी। फिल्म ने दर्शकों को वह मनोरंजन का अनुभव दिया था, जिसे वे बड़े पर्दे पर दोबारा चाहते थे। ‘भूल भुलैया 3’ इस उम्मीद खरी उतरी है। कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग और उनकी बढ़ती हुई स्टार पावर ने फिल्म को एक मजबूत चेहरा दिया है। हंसी-मजाक और थ्रिलर का मेल एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में कामयाब रहा है।