दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला, साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच के लिए पहुंचे थे अफस

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला हुआ है। हमला उस वक्त हुआ, जब साइबर क्राइम से जुड़े मामले में जांच के लिए ईडी के अधिकारी छापेमारी के लिए पहुंचे थे।

राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची। जहां पर छापेमारी कर रही ईडी टीम पर हमला कर दिया। ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी।

जांच एजेंसी ने दिल्ली के बिजवासन इलाके में हुई घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। मामले में कथित आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं। कथित तौर पर ईडी टीम पर हमला किया। सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है।

जानकारी के लिए बता दें कि जांच एजेंसी ईडी के जांचकर्ताओं पर आरोपियों द्वारा हमला किया गया। ईडी की टीम के जांच अधिकारियों को चोट लगी है। टीम सर्च ऑपरेशन करने गई थी। इस दौरान ईडी की टीम पर साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों और उसके गुर्गों ने हमला कर दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंची और तफ्तीश जारी है। साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में दिल्ली के एक लोकेशन पर तफ्तीश ईडी की टीम करने गई थी।

एक शख्स को पकड़ा
बिजवासन इलाके में ईडी की टीम के साथ हाथापाई की सूचना मिली है। एसएचओ कापसहेड़ा अपने स्टाफ के साथ बिजवासन में उस जगह पर पहुंचे। जहां पर ईडी की कार्रवाई चल रही थी। एडी सूरज यादव के नेतृत्व में ईडी की टीम ने छापा मारा था। पता चला कि सीए अशोक कुमारनाम का एक व्यक्ति इस जगह का मालिक है।

ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में खेत पर छापा मारा। उनके साथ सीआरपीएफ की दो महिला अधिकारी भी थीं। उन्होंने बाद में एक पुरुष सीआरपीएफ को भी मौके पर बुलाया। अशोक कुमार के रिश्तेदार यश नाम के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। मामला दर्ज किया जा रहा है। दक्षिण पश्चिम जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button