दिल्ली में बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या, 4,000 के पार हुआ आंकड़ा

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर सप्ताह लगभग 500 नए डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह भी डेंगू के 480 नए मरीज पाए गए, जिसके बाद राजधानी में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 4,000 के पार हो गई है। इसके साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के भी नए मामले सामने आए हैं। बीते सप्ताह मलेरिया के 23 और चिकनगुनिया के 24 नए मरीज पाए गए हैं।

बढ़ सकता है मच्छरजनित बीमारियों का खतरा
यदि यह स्थिति बनी रही, तो नवंबर में भी मच्छरजनित बीमारियों खासकर डेंगू के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। आमतौर पर तापमान में गिरावट के बाद मच्छरों की सक्रियता कम हो जाती है और बीमारियों के मामले घटते हैं, लेकिन इस बार डेंगू के मामलों में गिरावट नहीं आ रही है। अक्टूबर महीने में डेंगू के 2,431 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले चार सालों में सबसे अधिक हैं।

पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार ज्यादा मामले
2023 में डेंगू के 2,431 मरीज सामने आए, जो 2022 (1,238 मामले), 2021 (1,196 मामले) और 2020 (341 मामले) के मुकाबले कहीं अधिक हैं। यह स्थिति दिल्ली के नागरिकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले कहां सामने आए?
हाल ही में हुई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह डेंगू के 480 नए मरीजों में से 467 मरीज एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) इलाकों से हैं, जबकि 1 मरीज एनडीएमसी (New Delhi Municipal Corporation) इलाके का है। इसके अलावा 12 मरीज दिल्ली कैंट इलाके से हैं। चिकनगुनिया के 24 और मलेरिया के 23 नए मामले भी एमसीडी इलाके से ही रिपोर्ट किए गए हैं।

एमसीडी का मच्छररोधी अभियान
एमसीडी ने मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए इस वर्ष अब तक 21 लाख से ज्यादा बार मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव (फॉगिंग) किया है। इसके अलावा 3.35 करोड़ से अधिक घरों में जाकर मच्छरों के breeding स्थानों की जांच की गई है। एमसीडी के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य मच्छरजनित बीमारियों को नियंत्रित करना है, लेकिन इन प्रयासों के बावजूद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली के नागरिकों को मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। मच्छरों से बचने के लिए घरों और आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा न होने दें और नियमित रूप से फॉगिंग की जांच कराएं। मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छररोधी दवाओं का प्रयोग करें।

डेंगू से बचाव के लिए अपनाएं ये सरल उपाय
डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए हमें अपने आसपास के वातावरण को मच्छरों से मुक्त रखना बहुत जरूरी है। यहां कुछ आसान और प्रभावी तरीके बताए गए हैं, जिनसे आप और आपके परिवारवाले डेंगू से बच सकते हैं:

किसी भी प्रकार के बर्तन, कंटेनर, या जगहों पर पानी न जमा होने दें, जहां मच्छर पनप सकते हैं। सभी बर्तनों या पानी रखने के बर्तनों को ढककर रखें।

घर के आसपास जहां भी पानी भर जाए, उसे तुरंत खाली कर दें। पानी जमा होने से मच्छरों के लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है।

मच्छरों के पनपने वाले स्थानों पर इंसेक्ट रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। यह मच्छरों को दूर रखने में मदद करता है।

सुबह और शाम के समय जब मच्छर सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं, तो ढके हुए और लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहनें। इससे मच्छर शरीर के संपर्क में नहीं आएंगे।

खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी या स्क्रीन लगाना भी एक प्रभावी उपाय है, जिससे घर के अंदर मच्छर न आ सकें।

डेंगू के लक्षण जैसे तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते आदि दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। जल्द उपचार से डेंगू के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button