4 वर्ल्‍ड चैंपियंस खिलाड़‍ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस को अनुभव और युवाओं के बीच संतुलन बनाने की जरुरत है। इसके चलते फ्रेंचाइजी अपने अनुभवी खिलाड़‍ियों हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को रिटेन करना चाहेगी। भज्‍जी ने बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम किस युवा को रिटेन करना पसंद करेगी।

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस किन खिलाड़‍ियों को रिटेन करना चाहेगी। पिछले दो या तीन सालों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है। हरभजन सिंह ने ध्‍यान दिलाया कि फ्रेंचाइजी को युवाओं और अनुभव के बीच संतुलन बनाने की जरुरत है।

हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस ऐसे में अपने कप्‍तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन कर सकती है। भज्‍जी ने साथ ही कहा कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 चैंपियन कप्‍तान रोहित शर्मा को भी फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मुंबई इंडियंस युवा तिलक वर्मा को रिटेन कर सकती है, जिन्‍हें भविष्‍य माना जा रहा है। नेहल वाधेरा गेंदबाजों में रिटेन हो सकते हैं।

हरभजन सिंह ने क्‍या कहा
हरभजन सिंह ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ”मुंबई इंडियंस ऐसी टीम है, जिसने पिछले दो-तीन से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है। एमआई एक चैंपियन टीम है, बहुत अच्‍छी टीम है। जितना मैं जानता हूं तो वो निश्चित ही भविष्‍य के लिए टीम बनाने पर ध्‍यान देंगे। मगर इसका मतलब यह नहीं कि इस साल अनुभवी खिलाड़‍ियों को नहीं जोड़ेंगे।”

भज्‍जी ने आगे कहा, ”पिछले साल उन्‍होंने हार्दिक पांड्या को कप्‍तान बनाया। मेरे ख्‍याल से वो निश्चित ही सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को रिटेन करेंगे। रोहित ने हाल ही में वर्ल्‍ड कप जीता है तो उसे रिटेन किया जा सकता है। इस तरह चार खिलाड़ी हो जाएंगे। अगर पांचवें खिलाड़ी की बात करें तो तिलक वर्मा को रिटेन किया जा सकता है। तिलक वर्मा को फ्रेंचाइजी के भविष्‍य के रूप में देखा जा रहा है।”

गेंदबाजों में केवल एक विकल्‍प
हरभजन सिंह ने बताया कि अगर मुंबई इंडियंस को गेंदबाजों में किसी को रिटेन करना हुआ तो वो जसप्रीत बुमराह के अलावा केवल नेहल वाधेरा हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा, ”जब गेंदबाजी की बात आएगी तो मुझे नहीं लगता कि वो किसी और रिटेन करना चाहेंगे। तो नेहल वाधेरा अच्‍छा विकल्‍प हो सकते हैं। वो अनकैप्‍ड खिलाड़ी हैं तो जरूर चुने जा सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button