Haryana: IPS अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों से यौन उत्पीड़न का आरोप, विनेश फोगाट बोलीं- ‘बेटियों के…’

Haryana News: हरियाणा में सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने एक आईपीएस अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर जांच जारी है.

Haryana Latest News: हरियाणा पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पत्र सामने आने के बाद जांच शुरू की है, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम रवि किरण ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. एडीजीपी ने बताया कि जिस आईपीएस अधिकारी पर आरोप लगे हैं, उन्होंने खुद मामले की गहन जांच करने का अनुरोध किया है. 

फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी को मामले की जांच करने और विभाग को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री के नाम और सात महिला पुलिसकर्मियों की ओर से हस्ताक्षरित कथित पत्र शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें हरियाणा के एक जिले में तैनात एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं.

महिला आयोग ने भी मामले में लिया संज्ञान
वहीं पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि पूरे मामले में जिले की दो महिला पुलिसकर्मी भी आईपीएस अधिकारी के साथ मिली हुई हैं. इस बीच, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने रविवार को कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पूरे मामले की जांच करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि जिस आईपीएस अधिकारी पर आरोप लगाए गए उन्हें महिला आयोग की ओर से भी तलब किया जाएगा. इसके साथ ही महिला आयोग पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों से मामले में आगे जानकारी देने का भी आग्रह करता है.

‘बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गये’
मामले पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जैसे पहलवान बेटियों के रक्षक ही उनके भक्षक हो गए थे, वहीं इस बार हरियाणा की बेटियों के साथ हरियाणा पुलिस में हो रहा है. मुझे कम ही उम्मीद है कि हरियाणा या केंद्र सरकार इन हरियाणा पुलिस की महिलाओं के साथ न्याय करेगी. इनकी आवाज को या तो दबा चुके होंगे अब तक, या दबाया जा रहा होगा रोज, सारा पुलिस, राजनीतिक, दलाल तंत्र आपके परिवार और आपको तोड़ देता है और मजबूर करता है अन्याय के साथ समझौता करने को. लेकिन, जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा साथ दिया था, हम और सारा समाज भी इनके साथ हैं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button