अजमेर: आकस्मिक निरीक्षण करने जेएलएन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अव्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण कर हेल्प डेस्क, वार्ड व अन्य व्यवस्थाओं को जांचा और मरीजों व उनके परिजनों से भी मुलाकात की। पार्किंग अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने इसमें तत्काल सुधार किए जाने के आदेश दिए।

नए पीडियाट्रिक ब्लॉक, वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल पूछकर चिकित्सा अधीक्षक को व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए। देवनानी ने चिकित्सालय के मेंटेनेंस, सफाई और व्यवस्था को सुधारने के लिए चिकित्सा प्रशासन को पाबंद किया। उन्होंने ओपीडी में भारी भीड़ की समस्या का समाधान करने और नए बिल्डिंग की तरह पूरे चिकित्सालय में व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय को प्रदेश का सबसे आधुनिकतम चिकित्सालय बनाने का प्रयास किया जाए।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, उपाध्यक्ष डॉ. अमित यादव, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. जीसी मीणा और सीनियर नर्सिंग स्टाफ घनश्याम जोशी, महिपाल एवं अन्य अधिकारी इस दौरे में उनके साथ थे। देवनानी ने चिकित्सालय में नवाचार के लिए प्रशासन को बधाई दी और सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को शीघ्र चालू करने के लिए पाबंद कर चिकित्सा प्रशासन को निर्देश दिए कि वे मरीजों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाए। देवनानी ने स्वाभिमान भोज कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि इसे शीघ्र ही पूरा किया जाए। चिकित्सालय की अस्त-व्यस्त पार्किंग व्यवस्था को देखकर उन्होंने प्रशासन को इसकी व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button