हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। ऐसे में भाजपा ने राज्य की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और फरीदाबाद NIT से सतीश फागना को उम्मीदवार बनाया है।
तीनों सीटों पर नए चेहरे उतारे
बीजेपी ने आखिरी सूची में तीनों सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में नए चेहरे उतारे हैं। 2019 में पार्टी ने फरीदाबाद एनआईटी से नागेंद्र भड़ाना को टिकट दिया था लेकिन यह सीट कांग्रेस के नीरज शर्मा ने जीत ली थी। ऐसे में पार्टी ने अब नए चेहरे पर दांव खेला है। इसी प्रकार पार्टी ने महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा के स्थान पर कंवर सिंह यादव को उतारा है। पिछले चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के राव दान सिंह विजयी हुए थे। पार्टी ने उन्हें रिपीट किया है।
CM नायब के खिलाफ जोगा सिंह लड़ेंगे चुनाव
आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को तेज करते हुए 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
AAP ने अब तक जारी किए 70 उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी अब तक प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर चुकी है। इसके साथ ही AAP ने 90 में से 70 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं। पार्टी की तरफ से बुधवार दोपहर को चौथी लिस्ट और रात को पांचवीं लिस्ट जारी की गई। चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम थे। पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक को टिकट दिया गया है। जुलाना से पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रेसलर कविता दलाल को उतारा गया है। इसके साथ ही AAP ने लाडवा सीट पर CM नायब सिंह सैनी के मुकाबले जोगा सिंह पर दांव खेला है। पांचवीं लिस्ट में 9 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया गया।
कांग्रेस ने अब तक घोषित किए 41 उम्मीदवार
कांग्रेस अभी तक 90 में से 41 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। रविवार को पार्टी ने 9 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस ने जुलाना से रेसलर विनेश फोगाट को उतारा है। इसके अलावा ED केस में फंसे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह छौक्कर, राव दान सिंह और नूंह हिंसा के आरोपी MLA मामन खान को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस अभी 49 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान करेगी।
5 अक्टूबर से होंगे मतदान
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है और राज्य में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। हरियाण के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।