ओड़िशा में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के बाद बीजेडी ने आरोप लगाया है कि जब से भाजपा की सरकार राज्य में बनी है, यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है।
ओडिशा के बालासोर में नौ साल की आदिवासी लड़की की बलात्कार के बाद हत्या के बाद बीजू जनता दल (बीजद) लगातार राज्य की भाजपा सरकार पर हमलावर है। बीजद नेता लेखाश्री सामंतसिंघर ने कहा कि जब से ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी है महिलाओं के खिलाफ अपराध अपराध बढ़ गए हैं।
सामंतसिंघर ने कहा, ‘वे कह रहे हैं कि यह एक डबल इंजन सरकार है, सभी को अच्छे शासन की उम्मीद थी लेकिन जब से ओडिशा में बीजेपी सरकार बनी है, तभी से एक के बाद एक, राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं।’
बीजद नेता ने खोरदा और भुवनेश्वर की यौन उत्पीड़न की अन्य घटनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, 27 अगस्त को, बालासोर की एक 10 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ जिले में क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की’’
वहीं बालासोर रेप और हत्या मामले पर बीजेडी नेता प्रताप केशरी देव कहते हैं, ”यह बेहद निराशाजनक और दिल दहला देने वाला प्रकरण है कि एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। बीजेपी के सत्ता में आने से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है, सांप्रदायिक आधार पर हिंसा, हत्याएं और बलात्कार के मामलों में वृद्धि हुई है।’’
मामले पर बीजेपी विधायक संतोष खटुआ का कहना है, ‘यह एक निंदनीय अपराध है। यह घटना मेरे विधानसभा क्षेत्र के पास हुई है। यह एक जघन्य अपराध है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने भी नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के बाद राज्य सरकार पर हमला बोला था। पटनायक ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा, “मेरी सरकार के कार्यकाल में कोई भी कानून से ऊपर नहीं था। कोई भी कानून से बच नहीं सकता था। वर्तमान मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, मुझे उम्मीद है कि इन सभी घटनाओं की जानकारी उन्हें दी जाएगी, जिसमें हाल ही में बलात्कार और हत्या का मामला भी शामिल है।’
बालासोर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने 46 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।