PUNJAB: कबाड़ी बना करोड़पति, 50 साल से राखी बंपर खरीद रहा था, विजेता बनने पर नहीं हुआ यकीन.

जालंधर के कस्बा आदमपुर के रहने वाले बुजुर्ग कबाड़ी प्रीतम लाल जग्गी की करीब ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी निकली है। वह पिछले 50 साल से राखी बंपर खरीद रहे थे। इस बार के राखी बंपर की रकम ढाई करोड़ रुपये थी।\

कबाड़ी बना करोड़पति-

जालंधर में कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति की ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। कई वर्षों से राखी बंपर खरीद रहे बुजुर्ग कबाड़ी को एक बारगी यकीन नहीं हुआ कि वह करोड़पति बन गया। आदमपुर के रहने वाले बुजुर्ग कबाड़ी प्रीतम लाल जग्गी ने अखबार में पढ़ा कि वह इस बार के राखी बंपर लॉटरी के विजेता हैं लेकिन प्रीतम सिंह को यकीन नहीं हुआ। इसके बाद शहर से लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का उन्हें फोन आया। जिसके बाद उन्हें यकीन हुआ। 

पत्नी के नाम से खरीदा था टिकट

प्रीतम लाल कई साल से कबाड़ी का काम कर उसी से अपने घर का गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते लॉटरी का टिकट शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से खरीदा था। प्रीतम लाल ने बताया कि ये टिकट उन्होंने अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से खरीदा था। जिसका टिकट नंबर 452749 था। रविवार सुबह जब कबाड़ी ने अखबार पढ़ा तो पता चला कि उसकी लॉटरी निकली है। 

पूरी होगी घर और दुकान की ख्वाहिशें-

प्रीतम ने कहा कि पैसा मिलने पर मैं 25 प्रतिशत पैसा सामाजिक कार्यों में लगाऊंगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि कई सालों से कबाड़ का काम करने के बावजूद आज तक न तो अपना घर बनवा पाया हूं और न ही दुकान। प्रीतम लाल ने बताया कि जब मैंने पहला टिकट खरीदा था, तब लॉटरी की टिकट का रेट एक रुपये था। मैंने तब से लॉटरी टिकट लेना नहीं छोड़ा। अब अपना घर और दुकान दोनों होंगे। 

यह भी पढ़ें – Punjab: आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी ने 10 रुपये का दिया लालच.

Related Articles

Back to top button