HARYANA: रोहतक में कुएं में गिरा युवक,मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर.

रोहतक के गांव बहु जमालपुर में हुआ हादसा-

रोहतक के गांव बहु जमालपुर में एक युवक खेतों में बने कुएं में गिर गया। इसका पता लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। वहीं डायल 112 पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम (पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम) ने मौके पर पहुंचकर युवक को कुएं से बाहर निकाला। कुएं का जलस्तर कम होने और समय पर बाहर निकालने के चलते युवक की जान बच गई।

गांव बहु जमालपुर के सरपंच संजय ने बताया कि गांव का ही सोमबीर नामक युवक रात को कुएं में गिर गया था। जब इसका पता लगा तो उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया। गनीमत यह रही कि पानी कम होने के कारण युवक सकुशल बच गया। गांव के खेतों में किसान ने कुआं बनाया हुआ था, जिसमें यह युवक गिरा।

कुएं में गिरे युवक को बचाया गया-

फायर ब्रिगेड टीम से फायरमैन प्रवीण कुमार और बिट्‌टू ने बताया कि डायल 112 पर गांव जमालपुर में एक युवक के कुएं में गिरने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची। वहां पर पुलिस, गांव के सरपंच और ग्रामीण एकत्रित हो रखे थे। काफी मशक्कत के बाद युवक सोमबीर को सकुशल बाहर निकाला जा सका।

यह भी पढ़ें – HARYANA: गोहाना में दोस्तों ने की युवक की हत्या, सुबह चौपाल के सामने बेंच पर पड़ा मिला शरीर.

Related Articles

Back to top button