Haryana: BJP विधानसभा चुनाव समिति की बैठक, टिकट बंटवारे पर चर्चा.

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की गुरुवार को अहम बैठक हुई थी. यह बैठक दो दिन तक चलने वाली है. आज इस बैठक का दूसरा दिन है. बैठक के अगर पहले दिन की बात की जाए तो तमाम बड़े नेताओं के आगामी चुनाव में मंथन किया गया

गुरुग्राम हरियाणाः विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की गुरुवार को अहम बैठक हुई थी. यह बैठक दो दिन तक चलने वाली है. आज इस बैठक का दूसरा दिन है. बैठक के अगर पहले दिन की बात की जाए तो तमाम बड़े नेताओं के आगामी चुनाव में मंथन किया गया. बैठक में पहले दिन 5 जिलों की विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई.

इन जिलों पर की गई चर्चा

बता दें कि बैठक के पहले दिन गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी जिलों के पदाधिकारियों को अलग-अलग बुलाकर जिलों के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई. ये बैठक शुक्रवार को भी पूरे दिन चलेगी. दूसरे दिन भी बैठक में सभी जिलों के पदाधिकारियों को बुलाकर उनके साथ चर्चा की जाएगी.  इसी के साथ हर जिले के पदाधिकारियों से जिलों की जानकारी भी ली गई.

फिर बनेगी बेजपी सरकार

हालांकी मंथन तो जारी रहा लेकिन इस दौरान भी बीजेपी CM नायाब सैनी ने यह दावा करते हुए कहा कि तीसरी बार भी प्रदेश में भाजपा सरकार बनने वाली है. हालांकि अब तक पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है.

CM सैनी ने किया पोस्ट

वहीं बैठक से संबंधित सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज गुरुग्राम स्थित प्रदेश कार्यालय गुरु कमल पर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. सीएम ने बताया कि इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के निमित्त आगामी कार्य योजना एवं संगठनात्मक विषयों पर सार्थक संवाद किया गया.

Related Articles

Back to top button