प्रदेश सरकार ने 21 अगस्त से गैरसैंण में शुरू होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए तैयारी शुरू कर दी है।. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि., 21 अगस्त से 23 अगस्त तक गैरसैंण में आयोजित होने वाले सत्र का संचालन सफलता पूर्वक किया जा सके। वहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे और इसके लिए अधिकारियों की टीम को वहां भेजा जा चुका है।
दरअसल भराड़ीसैंण में विगत ग्रीष्मकाल में कोई सत्र नहीं कराया गया था। जिसे लेकर विपक्ष कांग्रेस ने सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि, भाजपा ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित जरूर कर दिया है..लेकिन जब सरकार यहां ग्रीष्मकाल में सत्र का आयोजन करने का साहस नहीं जुटा पा रही है। तब कैसी ग्रीष्मकालीन…
Uttarakhand Assembly Session:
भाजपा विधानमंडल के मुख्य सचेतक आदेश कुमार चौहान के मुताबिक, सभी विधायक मंगलवार को भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। वह स्वयं गैरसैंण के लिए रवाना हो चुके हैं।
21 अगस्त से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा सत्र का आगाज होगा। इसके लिए सीएम धामी गैरसैंण पहुंच गए हैं। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज शाम को भराड़ीसैंण में होगी। बैठक में विपक्ष के हमलों की काट के लिए सत्ता पक्ष के विधायक अपनी रणनीति को धार देंगे।
विधानसभा सत्र का होगा आगाज –
21 अगस्त से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा सत्र का आगाज होगा। इसके लिए सीएम धामी गैरसैंण पहुंच गए हैं। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज शाम को भराड़ीसैंण में होगी। बैठक में विपक्ष के हमलों की काट के लिए सत्ता पक्ष के विधायक अपनी रणनीति को धार देंगे।
भराड़ीसैंण में होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में भाजपा विपक्ष के हमलों की काट की रणनीति बनाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय एवं विधायक कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत सरकार के सभी मंत्री और अधिकांश विधायक के इस बैठक में शामिल होंगे। भाजपा विधानमंडल के मुख्य सचेतक आदेश कुमार चौहान के मुताबिक, सभी विधायक मंगलवार को भराड़ीसैंण पहुंच जाएंगे। वह स्वयं गैरसैंण के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: IAS विनय शंकर पांडेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी.