HARYANA: दादरी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, 2007 में भी किया था मर्डर.

दादरी

चरखी – दादरी : चचरे भाई ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन राखी बांधने आई थी। राखी बंधवाने के लिए उसने बुधराम को दो बार फोन किया। वह करीब सुबह सात बजे वह उसे बुलाने के लिए खेत में चला गया। जहां उसने कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था।

चरखी-दादरी के गांव अचीना में दो साल पहले जेल से आए व्यक्ति की रक्षाबंधन के दिन गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बुधराम 43 के कान के पास गोली मारी गई है। मौके से अचीना ताल चौकी पुलिस ने दो खोल और तीन कारतूस बरामद किए। वहीं, मृतक के चचेरे भाई के बयान बौंदकलां थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 पुलिस को दी शिकायत में महेंद्र ने बताया कि वह खेती करता है। उसका चचेरा भाईबुधराम भी उनके साथ ही रहता था, लेकिन पिछले 6 माह से वो खेत में बने कमरे में रह रहा था। दो साल पहले वह अपनी चाची लाली की हत्या मामले में सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था। 

महेंद्र ने दिया बयान-

महेंद्र ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन राखी बांधने आई थी। राखी बंधवाने के लिए उसने बुधराम को दो बार फोन किया, लेकिन बुधराम ने फोन नहीं उठाया। करीब सुबह सात बजे वह उसे बुलाने के लिए खेत में चला गया। उसने कमरे के बाहर आवाज दी, लेकिन वह नहीं बोला। बाद में उसने कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर अचीना चौकी पुलिस खेत में पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, FSL टीम ने भी मौके से हत्यारे के खिलाफ सबूत एकत्र किए। इस दौरान टीम को पूरा कमरा खून से सना मिला और मृतक के कान के पास गोली लगी हुई थी। साथ ही मौके से तीन कारतूस व दो खाली खोल बरामद हुए।

 महेंद्र ने बताया कि एक महीने पहले गांव निवासी कुलदीप और पास के कुछ व्यक्तियों की भाई बुधराम के साथ कहासुनी हुई थी। अब उसने पुलिस को शिकायत देकर हत्यारे का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें – हरियाणा: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आईं किरण चौधरी ने छोड़ा विधायक पद

Related Articles

Back to top button