US: अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके, लॉस एंजिलिस क्षेत्र में 4.6 तीव्रता

अमेरिका में भूकंप के झटके लगे हैं। लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आए भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.6 मापी गई।भूकंप का केंद्र लॉस एंजिल्स के हाईलैंड पार्क इलाके के पास पाया गया। गहराई सतह से लगभग 7.5 मील नीचे रही।

अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगे भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा ने कहा कि लॉस एंजिलिस क्षेत्र में 4.6 तीव्रता के बाद  मेडिकल बिल्डिंग हिल गई हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई जगहों पर गिलास और बर्तन हिलने लगे। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सोमवार को जोरदार असर महसूस किया गया।

कम समय में दूसरा भूकंप, बड़ा नुकसान नहीं हुआ-

लॉस एंजिलिस में दक्षिणी कैलिफोर्निया में आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के एक सप्ताह से भी कम समय में आया है। पिछली बार भी लॉस एंजिलिस में झटकों कS व्यापक असर महसूस किया गया था। हालांकि, दोनों बार के झटकों से जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

सुनामी की लहरें उठने की आशंका नहीं

सहमी जनता को National Weather Service ने राहत भरी सूचना दी। एनडब्लूएस के मुताबिक समुद्र में सुनामी की लहरें उठने की आशंका नहीं है।

यह भी पढ़ेें- ‘अमेरिकी राष्ट्रपति का हुआ तख्तापलट’ राष्ट्रपति रेस से बाहर हुए बाइडन पर ट्रंप ने कसा तंज

Related Articles

Back to top button