हाल में ही नेटफ्लिक्स पर ‘मॉडर्न मास्टर्स’ के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है, जिसका पहला एपिसोड मशहूर भारतीय निर्देशक एसएस राजामौली पर केंद्रित था। इस डॉक्यूमेंट्री ने काफी चर्चा बटोरी है। इस के माध्यम से लोगों का मशहूर निर्देशक के जीवन से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे जानने को मिले। इस एपिसोड में राजामौली ने अपनी फिल्मों से लेकर अपने जीवन के उन अनछुए पहलुओं को लेकर भी बात की थी, जिसके बारे में लोगों को पता नहीं था। अब इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर साउथ के सुपरस्टार अभिनेता राम चरण ने भी अपने सोशल मीडिया पर राय जाहिर की है।
राम चरण आज के वक्त में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्हें राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म की विश्व भर में काफी सराहना हुई थी। इसके गीत ‘नाटू-नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था। मंगलवार की सुबह अभिनेता ने फिल्म में राजामौली के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया। इस दौरान उन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री को उनके करियर के लिए एक बेहतरीन श्रद्धांजलि भी बताया है।
‘गेम चेंजर’ अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर दिग्गज निर्देशक की तारीफ करते हुए उनके काम करने के तरीके को लेकर बात की। उन्होंने लिखा, “राजामौली की कहानी कहने का तरीका और उनके काम के प्रति समर्पण वाकई प्रेरणादायक है। यह डॉक्यूमेंट्री उनके अविश्वसनीय करियर के लिए एक बेहतरीन श्रद्धांजलि है।” बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री में एस एस राजामौली को लेकर जेम्स कैमरून , करण जौहर , जूनियर एनटीआर , राम चरण और प्रभास आदि सितारों ने बात की है।
बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की, तो एसएस राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर व्यस्त हैं। एसएसएमबी 29 फिल्म का, फिलहाल अस्थायी शीर्षक रखा गया है। फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन के फेज में हैं। इस फिल्म में महेश बाबू का बिलकुल अलग अवतार देखने को मिलेगा। वहीं, बात करें राम चरण की, तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं। यह एक राजनीतिक-एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मशहूर निर्देशक शंकर कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
बताते चलें कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। फिल्म में राम चरण के साथ देवरा अभिनेता जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन आदि कलाकार नजर आए थे। फिल्म भारत के स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम को लेकर बनाई गई एक काल्पनिक कहानी है, जो अंग्रेजों से लड़ते नजर आते हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।