DELHI: मनीष सिसोदिया हुए जेल से रिहा, मंच से BJP पर खूब बरसे सिसोदिया.

DELHI : दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल से रिहा होने के बाद, उन्होंने आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसमें महात्मा गांधी की समाधि स्थल, हनुमान मंदिर और पार्टी दफ्तर में मंच से संबोधन शामिल रहा। 

NEW DELHI: दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद आज काफी जोश में दिखाई दीए। कनॉट प्लेस में हुनमान मंदिर और राजघाट में महात्मा गांधी को नमन करने के बाद AAP दफ्तर पहुंचे सिसोदिया के निशाने पर ED-CBI के अलावा BJP सरकार भी रही। उन्होंने मंच से कहा कि उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे।साथ ही सिसोदिया ने कहा कि भगवान के देर है अंधेर नहीं है और जीत सच्चाई की होती है। पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि उन्होंने हमारे सारथी यानी अरविंद केजरीवाल को भी जेल में डाल रखा है। सिसोदिया ने कहा कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। मंच में सिसोदिया के अलावा AAP सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज सहित कई नेता कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

​वकील साथी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं SC के साथ-साथ अपने वकील साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वकील साथी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं।जिन्होंने एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में धक्के खाए। मेरे सभी वकील साथियों ने मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया है, और मैं आप सभी के बीच में हूं। अब जल्द ही CM अरविंद केजरीवाल जी भी वरज की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे।

सिसोदिया ने लगाए नारे-

AAP नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ED-CBI का यह जाल इसलिए नहीं बनाया गया था क्योंकि केजरीवाल का नाम पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया था। खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली BJP एक भी राज्य में यह साबित नहीं कर सकी कि उनके किसी राज्य में ईमानदारी से काम किया जा रहा है। फिर उन्होंने नारा लगाया कि ‘भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल, केजरीवाल’।

​ केजरीवाल भी ​आएंगे बाहर- सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। सिसोदिया ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। अब दिल्ली के सीएम अरविंदग केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। हमें बीजेपी ने झूठे केस में फंसाया गया। मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि भगवान के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं है। संविधान की ताकत के कारण मैं यहां खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईमानदारी के प्रतीक हैं। हमारा असली सारथी अभी जेल में है। आप के पटपड़गंज विधायक ने आगे कहा कि हमने बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवाए।

​खूब गरजे सिसोदिया-

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि CM केजरीवाल का नाम पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई। इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं। जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं। आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं।

मनीष सिसोदिया ने किया सुबह-सुबह पोस्ट-

सुबह अपनी पत्नी संग X पर एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमे सिसोदिया ने लिखा कि आजादी के सुबह की पहली चाय। 17 महीने बाद वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

यह भी पढ़ें – DELHI: बांग्लादेशी घुसपैठिए बताकर की मारपीट, कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार चर्चा में आया आरोपी.

Related Articles

Back to top button