Bihar: भारत गौरव ट्रेन में 33% छूट के साथ यात्री कर पाएंगे पांच ज्योतिर्लिंग,आठ तीर्थों के दर्शन.

Bharat Gaurav Train Tour: 

IRCTC के मुख्य पर्यवेक्षक पटना संजीव कुमार ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन ज्योतिर्लिंगों और तीन अन्य देव तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। इसमें 780 लोगों की यात्रा के लिए व्यवस्था की गई है। इसमें स्लीपर क्लास में 660 और AC के लिए 120 सीटें हैं।

भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय पटना ने ‘देखो अपना देश’ के तहत ‘भारत गौरव ट्रेन’ की शुरुआत करने जा रहा है। यह 24 अगस्त 2024 से शुरू होगी और 3 सितंबर को वापस लौटेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी होकर जाएगी। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 % रियायत भी प्रदान कर रही है।

अब जानकारी के मुताबिक, भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे, रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किराए में लगभग 33% रियायत देने जा रहा है। भारत गौरव योजना के तहत यह ट्रेन 24 अगस्त को समस्तीपुर मंडल के बेतिया स्टेशन से चलकर नौ सितंबर को वापस लौटेगी।

जानकारी के मुताबिक –

अब तक तीन सौ लोगों ने बुकिंग करा रखी है। यह 24 अगस्त 2024 को बेतिया से खुलेगी जो कि बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।

उसके बाद भारत गौरव श्रद्धालु-भक्तों को लेकर विभिन्न तीर्थ स्थलों में जैसे कि उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग), शिर्डी (साई बाबा दर्शन) और नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगणापुर मंदिर) के दर्शन कराते हुए तीन सितंबर 24 को वापस लौट जाएगी।

यह भी पढ़ें – WEST BENGAL:सरकार को रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने दी चेतावनी,CM ममता बनर्जी ने दोषी के लिए मांगी मौत की सजा

Related Articles

Back to top button