Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट, जीत देख गुरू के छलक गए आंसू

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में ऐसा कमाल कर दिखाया जो इससे पहले किसी भारतीय महिला ने नहीं किया था. विनेश ओलिंपिक इतिहास में फाइनल जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. इस धाकड़ पहलवान ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के साथ ही भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया. अब पूरे देश को विनेश से गोल्ड मेडल की आस है. शिष्या की जीत पर गुरू की आंखें छलक गई. इस मैच के खत्म होने के बाद कोच वोलर अकोस इतने भावुक हो गए की रो पड़े.

विनेश फोगाट के नाम बज रहा हर तरफ डंका

भारत की धाकड़ महिला पहलवान विनेश फोगाट के नाम का आज हर तरफ डंका बज रहा है. इस धुरंधर ने महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. एक दिन में तीन मैच खेलकर जीत की हैट्रिक लगाते हुए उन्होंने यह करिश्मा कर दिखाया. विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान लोपेज को 5-0 से हराते हुए गोल्ड मेडल की तरफ कदम बढ़ाया.

ओलंपिक पदक पक्का करने का अपना सपना पूरा करने से महीनो पहले विनेश फोगाट व्यवस्था से नाराज थी लेकिन धमकी, पुलिस हिरासत, प्रदर्शन की अगुवाई करने को लेकर हुई आलोचना भी उनका हौसला डिगा नहीं सकी. कुश्ती को लड़कों का खेल मानने वाले गांव के लोगों के विरोध का सामना करने से लेकर नौ वर्ष की उम्र में अपने पिता को खोने, से लेकर विनेश ने कई चुनौतियों का सामना किया. हरियाणा की इस धाकड़ का पेरिस तक का सफर आसान नहीं रहा और बहुत कुछ दांव पर था. उसने हालात के आगे घुटने टेकने की बजाय लड़ने का रास्ता चुना और इतिहास रच डाला.

Related Articles

Back to top button