
आईपीएल 2025 का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है।
यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई की टीम ने 4 विकेट से मात दी। वहीं, आरसीबी की टीम ने अपने ओपनिंग मैच में केकेआर को 7 विकेट से धूल चटाई। आइए जानते हैं सीएसके और आरसीबी के बीच खेले जाने वाला मैच कब, कहां और कैसे फ्रैंस फ्री में देख सकते हैं?
सीएसके बनाम आरसीबी के बीच महाजंग आज
दरअसल, सीएसके की टीम को उसके होमग्राउंड में हराना आसान काम नहीं है। आरसीबी ने सीएसके को उसके घर में सिर्फ एक बार हराया है और वह 2008 में था।
आरसीबी की टीम ने उसके बाद लगातार 8 मैच में हार का सामना किया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही उस मैच का हिस्सा थे, जब सीएसके के खिलाफ उसके घर में आरसीबी को जीत मिली। अब आरसीबी की टीम दूसरी बार सीएसके की टीम को उसके घर में रौंदना चाहेगी।
कब और कहां खेला जाएगा सीएसके बनाम आरसीबी का मुकाबला?
IPL 2025 का 8वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच 28 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा सीएसके बनाम आरसीबी का मैच?
सीएसके और आरसीबी के बीच मैच 28 मार्च यानी शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस का सिक्का उछलेगा।
किस चैनल पर देख सकते हैं सीएसके बनाम आरसीबी का लाइव मैच?
CSK Vs RCB के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं।
कहां देख सकते हैं CSK Vs RCB के बीच IPL 2025 का मुकाबला?
सीएसके बनाम आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
CSK Vs RCB की टीमें इस प्रकार-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिक सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्त चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन् कॉन्वे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ