
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 और वनडे टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या समेत पांच स्टार प्लेयर को टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। वनडे में टीम जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हालांकि, टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। एशिया कप 2025 के दौरान हार्दिक को चोट लग गई थी।