3 दिन बाद फिर शुरू हुआ विधानसभा सत्र, राज्यसभा चुनाव को लेकर जमकर हंगामा

जम्मू और कश्मीर विधानसभा का शरदकालीन सत्र 27 अक्टूबर, 2025 को तीन दिनों के अवकाश के बाद आज फिर से शुरू हुआ। इस सत्र में किराया प्राधिकरण विधेयक और विधायकों के वेतन-भत्तों में संशोधन संबंधी रिपोर्ट जैसे प्रमुख विधेयकों पर विचार किया जाएगा। वर्तमान सत्र 2024 के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के बाद पहला सत्र है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग का मुद्दा सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गूंजा।

प्रश्नकाल के दौरान, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में चार वोट चुराने का आरोप लगाया। चौधरी ने कहा, “कल आपने चार वोट चुराए। अगर मैं बोलना शुरू कर दूंगा, तो यहां कोई नहीं बैठेगा। आइए हम इस राज को राज ही रहने दें।”

उनकी इस टिप्पणी पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जिसमें एनसी विधायकों ने पलटवार करते हुए भाजपा सदस्यों को “वोट चोर” कहा।

नारों और जवाबी नारों के बीच, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने एनसी और भाजपा दोनों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। लोन ने आरोप लगाया, ‘‘यह मैच फिक्सिंग थी।’’

Related Articles

Back to top button