
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीम का एलान किया। इस टीम में शामिल 8 खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब दोबारा से एक बार फिर इस लीग की शुरुआत होने जा रही है।
17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू हो रहा है। इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को फरमान सुनाया है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 से 26 मई तक वापस लौटने को कहा है।
Cricket South Africa ने खिलाड़ियों को दिया ऑर्डर
दरअसल, आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 25 मई को पहले होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को रोका गया। अब भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद फिर से लीग की शुरुआत हो रही है। अब आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाना है। इस बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस लौटने को कहा है।
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वॉर्म-अप मैच का प्लान बनाया है, जो कि 3 से 6 जून तक चलेगा। साउथ अफ्रीका की टीम को 11 जून से लॉड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final खेलना है। इस कड़ी में साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने मंगलवार को कहा कि हम इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे और चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी 26 मई तक वापस आ जाएं।
उन्होंने आगे कहा,
‘आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 तारीख को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आ जाएंगे ताकि उन्हें 30 तारीख को रवाना होने से पहले पर्याप्त समय मिल सके। हमारी तरफ से कुछ भी नहीं बदला है। इस बारे में बातचीत चल रही है। यह बातचीत क्रिकेट निदेशक और फोलेत्सी मोसेक जैसे बड़े अधिकारी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक हम अपनी बात पर कायम हैं। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आ जाएं, और उम्मीद है कि ऐसा हो जाएगा।’
बता दें कि साउथ अफ्रीका के उन 8 खिलाड़ियों में कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में शामिल है।