
90 के दशक के दिग्गज फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। मौजूदा समय में वह बॉलीवुड और साउथ मूवीज में लगातार एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक फिल्म करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।
इस बीच हम आपके लिए संजू बाबा की उन अपकमिंग मूवीज की अहम जानकारी लेकर आए हैं, जो 2025 के सेकंड हाफ में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएंगी। आइए जानते हैं कि उनकी आने वाली फिल्मों में कौन-कौन से मोस्ट अवेटेड थ्रिलर शामिल हैं।
बागी 4 (Baaghi 4)
इस साल पहले हाफ में द भूतनी जैसी कई मूवीज में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले संजय दत्त की अगली फिल्म का नाम बागी 4 है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में अब संजय का खूंखार अवतार देखने को मिलेगा, जिसकी जानकारी बीते साल बागी 4 के पोस्टर रिलीज के साथ मिल गई थी। ये एक्शन थ्रिलर 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
धुरंधर (Dhurandhar)
हाल ही में सुपरस्टार रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म धुरंधर की धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त का अहम किरदार है और टीजर में उनका स्वैग साफ देखने को मिला है। 5 दिसंबर 2025 को धुरंधर थिएटर्स में रिलीज होगी।
द राजा साहब (The Raja Saab)
द भूतनी के बाद संजय दत्त आने वाले समय में द राजा साहब जैसी एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। साउथ सुपरस्टार प्रभास की इस मूवी में संजू बाबा का मुख्य किरदार देखने को मिलेगा। द राजा साहब भी 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।
केडी द डेविल (KD Devil)
साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनता ध्रुव सरजा की फिल्म केडी द डेविल में भी संजय दत्त की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि उनकी ये मूवी इस साल के अंत में बड़े पर्दे पर एंट्री मारेगी।
इस तरह से 2025 के दूसरे हाफ में इन चार बहुचर्चित मूवीज के जरिए संजय दत्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए दिखेंगे।