
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी और सेना को बधाई दी और इसे ऐतिहासिक फैसला बताया. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को उसकी जड़ों से मिटाने में सक्षम है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान सीएम सैनी ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बारे में बताया. सैनी ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई दी. उन्होंने ये भी कहा कि ऐतिहासिक निर्णय अगर कोई व्यक्ति ले सकता है, तो उसका नाम नरेंद्र मोदी है.
सीएम सैनी ने दावा किया, “2014 से पहले जब भी देश में आतंकी हमले होते थे, तो उस समय की सरकारें हाथ पर हाथ रखे देखते रहती थी. लेकिन, अब भारत आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जवाब देने में सक्षम है और यह पहली बार हुआ है कि हमारी सेना ने दुश्मन की जड़ों तक वार किया है. ये पहली बार हुआ है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत में अगर कोई आतंकवादी किसी घटना को अंजाम देता है, तो हमारी सेना उस आतंकवाद के पनपने वाली जगह को ही मिट्टी में मिलाने का काम करती है.”
पहलगाम हमले के बाद हर भारतीय के मन में आक्रोश- नायब सैनी
उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम की हालिया आतंकी घटना ने देश को झकझोर दिया था और हर भारतीय के मन में आक्रोश था. उन्होंने कहा कि देशवासी चाहते थे कि इस घृणित हमले का सख्त जवाब दिया जाए और पीएम मोदी ने इस भावना को सम्मान देते हुए ठोस कदम उठाया. सैनी ने कहा, “जब उरी में हमला हुआ था, तब हमारे जवानों ने पाकिस्तान की सरहद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसके बाद जब पुलवामा जैसे हमले हुए, तब एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया.”
उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे लोग जब वहां घूमने गए थे तो आतंकियों ने उस कुकृत्यों अंजाम दिया, जिससे पूरा देश आहत था. पीएम मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया. उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद की जो थोड़ी-बहुत बची-खुची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाए और मिला दिया.”