14 अप्रैल को हरियाणा को दो बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, CM सैनी बोले, ‘सबसे पहले नए…’

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि नववर्ष का शुभारंभ हुआ है. आज मैंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना है. इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है. हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो गई है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाभ पूरे देश को मिलता है और लोग आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित होते हैं.

सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”नववर्ष का शुभारंभ हुआ है. आज मैंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना है. मैं नवरात्रि के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री जी हर महीने लास्ट संडे को देश के लोगों से जुड़कर ‘मन की बात’ करते हैं. इसमें वे देश के उन लोगों से जुड़ते हैं, जो देश में अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे काम किए हैं, जिनसे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है और उनके कामों की सराहना होती है.”

आंबेडकर जयंती पर PM देंगे हरियाणा को 2 बड़ी सौगातें- सैनी

सीएम सैनी ने आगे कहा, “14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. बी.आर. आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को दो बड़ी सौगातें देंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री हरियाणा के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, साथ ही इसके टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे.”

रेवाड़ी में नवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों की भीड़

हरियाणा के रेवाड़ी में नवरात्रि के पहले दिन बारा हजारी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर और नई बस्ती स्थित माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए  श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. माता मनसा देवी मंदिर से ध्वजा जुलूस भी निकाला गया. पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी ने विक्रम संवत 2082 के अवसर पर सभी सनातन धर्म हिंदू भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ”प्राचीन और पवित्र दुर्गा मंदिर बारा हजारी में मां भगवती के दिव्य दर्शन के लिए भक्त सुबह 8 बजे से ही लाइन में खड़े हैं.”

बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी दी बधाई

बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा, “आज नए विक्रम संवत की शुरुआत है और मैं अपने क्षेत्र, रेवाड़ी और हरियाणा के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मेरी पार्टी और मेरे निर्वाचन क्षेत्र की ओर से, मैं कामना करता हूं कि यह विक्रम संवत हमारे जीवन में और अधिक खुशी और ऊर्जा लाए.” 

‘विक्रम संवत का बहुत महत्व’

उन्होंने आगे ये भी कहा कि विक्रम संवत का काफी महत्व है. आप देख रहे होंगे कि मौसम परिवर्तन हो रहा है, इसलिए उस परिवर्तन का भी मैसेज हमारे त्यौहारों में होता है. यह साइंटिफिक, आध्यात्मिक और सामाजिक भी है. इस सब बातों से लोग प्रेरणा लेकर विक्रम संवत को और तेजी से मनाएं. पीएम मोदी जी कहते हैं कि जो पुरानी चीजें हैं, जो गुलामी के चिह्न हैं उसे हटाना चाहिए. अपने पास जो गौरवमयी इतिहास है, उसको पढ़ना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button