10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, 1200 बच्चों को लैपटॉप; जानें दिल्ली सरकार के बजट में आपके लिए क्या है?

दिल्ली के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, यमुना और महिलाओं को फोकस में रखा गया है. स्वास्थ्य के लिए 6874 करोड़ और यमुना की सफाई के लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में यमुना की सफाई, अटल कैंटीन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, झुग्गी-झोपड़ी के विकास और दिल्ली वालों के लिए 10 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस जैसे बड़े ऐलान किए गए हैं. पढ़िए बजट के बड़े ऐलान क्या-क्या हैं?

 दिल्ली वालों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस का ऐलान किया गया है.  इसमें 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख दिल्ली सरकार की ओर से दिए जाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से 2144 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. 
– दिल्ली में यमुना की सफाई और सीवर साफ पानी के लिए 9000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. 500 करोड रुपए की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर काम किया जाएगा, जिससे नालों का गंदा पानी यमुना में न गिरे. 
– महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. गर्भवती महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 210 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे. 

झुग्गी-झोपड़ी के विकास के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) को 696 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 157 फीसदी ज्यादा है. 
– स्वास्थ्य के लिए दिल्ली सरकार ने 6874 करोड़ रुपये दिए हैं. दिल्ली के 10-12 अस्पतालों को एक हजार करोड़ का आवंटन किया गया है. 
– दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली जाएंगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से प्रयोगशाला में अलग-अलग भाषाओं के बारे में सिखाया जाएगा. इसके लिए 21 करोड़ का आवंटन किया गया है. इसके साथ ही स्मार्ट क्लास बनाने के लिए 100 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है. 
– दिल्ली में पीएम श्री की तर्ज पर सीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे. इनके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. 

– दिल्ली के किसानों के लिए राज्य सरकार 3000 करोड़ रुपये का टॉप-अप प्रदान करेगी.
– दिल्ली में पानी की चोरी रोकने के लिए 150 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इससे टैंकर माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. 
– दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष पर 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. 

Related Articles

Back to top button