
Holi 2025: होली के जश्न के बीच बयानबाजी ने त्योहारों के उत्साह में खलल डाल दिया है. यह बयानबाजी रुक नहीं रही है. अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बयान दे डाला है.
Happy Holi 2025: यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी जुमे के दिन होली पर चर्चा तेज हो गई है. यहां भी बीजेपी के नेता बयानबाजी में लग गए हैं. ये भी वही तर्क दे रहे हैं जो बाकी राज्यों में दिए जा रहे हैं. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर आप पर कोई रंग पड़ जाता है तो आपके अंदर सहनशक्ति होनी चाहिए, यह हिंदुओं का देश है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अनिल विज ने कहा, ”हिंदुस्तान में रह रहे हो तो इसका संधि-विच्छेद हिंदुओं का स्थान है. अगर हिंदुओं की जगह में रह रहे हो तो हिंदू अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे ही. उनका कोई छींटा पड़ जाए तो आपमें सहनशक्ति होनी चाहिए. आपमें बर्दाश्त करने की हिम्मत होनी चाहिए.”
मैं नहीं खेलता होली- अनिल विज
अनिल विज ने आगे कहा कि बाहर बरसात हो रही है. जो भींगना नहीं चाहता वह घर में बैठे. मैं होली नहीं खेला तो मैं घर में बैठता हूं. बाहर जाएंगे तो थोड़ी बहुत कपड़े गीले होते हैं. उसे सहन करना पड़ता है. होली और जुमे की नमाज को लेकर सबसे पहले बयान यूपी के संभल के सीओ की ओर से आया था जिन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आता है और जुमे साल में 52 बार आता है जिन्हें रंग से दिक्कत है वे घर पर रहें. इस बयान का बीजेपी भी समर्थन देती हुई नजर आई है. ऐसे में मुस्लिम संगठनों ने अपील की है कि वे जुमे की नमाज में थोड़ा डिले कर दें.