
बीते दिन सोमवार को हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेली सेवा की टिकट बिकना शुरू हो चुकी है. ऐसे में पहले ही दिन अलग अलग तिथियों के लिए 415 टिकटें खरीदी गई. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 में से शुरू होने जा रही है. हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सोमवार से हेली सेवा के टिकट बिकना शुरू हो चुके हैं. ऐसे में पहले ही दिन 415 यात्रियों ने हेली सेवा के टिकट अपने लिए खरीदे हैं.
बता दे कि हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हो रही है. जिसके लिए सोमवार से हेली सेवा के टिकट बिकने शुरू हुए हैं. पहले ही दिन लगभग 415 तीर्थ यात्री ने अपने लिए हेली टिकट खरीदे हैं. यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग स्लॉट खोला था.
पहले दिन कुल 415 टिकटें बुक की गई
पहले दिन अलग-अलग तिथियों में यात्रा करने के लिए कुल 415 टिकटों की बुकिंग की गई. हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित होती है. इस बार पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेली सेवा चलेगी. इसमें प्रति यात्री आने-जाने का किराया 10 हजार रुपये रखा गया है.
हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों की संख्या पहले से ही काफी भारी मात्रा में देखी जा रही है. वहीं चारधाम यात्रा के लिए भी लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हेमकुंड साहिब के लिए हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी यात्री आते हैं. हेली सेवा शुरू होने के साथ ही लगातार टिकटों की बिक्री बढ़ती जा रही है. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि हेली सेवा के माध्यम से हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकते हैं.