हिसार में फिर लैंड करेगा विमान: हवाई पट्टी पर वन्य प्राणी बने चुनौती, 2 सप्ताह चलेगी रिहर्सल

हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल से हवाई उड़ान शुरू करने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी दिन पीएम मोदी का एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए हिसार का दौरा प्रस्तावित है।

हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर सोमवार को एलायंस एयर कंपनी की टीम पहुंचेगी। इस दौरान कंपनी का हवाई जहाज रनवे पर फिर से लैंड करेगा। इसका उद्देश्य हवाई सेवाएं शुरू करने से पहले एक बार फिर से पूरी व्यवस्था को परखना है। यह टीम अगले 14 दिन तक एयरपोर्ट पर निगरानी करेगी। एक अप्रैल को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम हिसार एयरपोर्ट को टेकओवर करेगी। एलायंस एयर कंपनी की टीम हवाई उड़ान को लेकर दो सप्ताह तक रिहर्सल करेगी।

इसी के साथ ही अगले एक सप्ताह में एयरपोर्ट के आसपास व परिसर में घूम रहे वन्य प्राणियों को पकड़ लिया जाएगा और इसकी पुख्ता व्यवस्था कर ली जाएगी कि रनवे पर कोई वन्य प्राणी न आ सके। बीते तीन दिन में वन्य प्राणी विभाग की टीम एयरपोर्ट परिसर से 9 पशुओं को निकाल चुकी है। हालांकि शनिवार को वन्य प्राणियों को पकड़ने का अभियान नहीं चलाया गया।

हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल से हवाई उड़ान शुरू करने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी दिन पीएम मोदी का एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए हिसार का दौरा प्रस्तावित है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों को लेकर किसी तरह की ढील नहीं देगा। एलायंस एयर कंपनी का 70 सीटर हवाई जहाज शुक्रवार को पहली बार रनवे पर उतरा था। करीब पौने घंटे बाद हवाई जहाज को वापस उड़ान भराई गई। इस दौरान चेक किया गया कि यात्री विमान की उड़ान को लेकर किस तरह के प्रबंध रहेंगे।

हवाई पट्टी के आसपास घूमते वन्य प्राणी सुरक्षा के लिए चुनौती बने हैं। इसलिए प्रशासन का पूरा जोर इन प्राणियों को हटाने पर है। शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान एक बंदर भागता हुआ रनवे पर आ गया था। वन्य जीव प्राणी विभाग के अधिकारियों की मानें तो हवाई अड्डा परिसर में कई नीलगाय हैं। बीते तीन दिन में तीन नील गायों सहित 9 पशुओं को पकड़ा गया है। डीएफओ विरेंद्र गोदारा ने बताया कि नीलगायों को पकड़ना इतना आसान नहीं है। इन्हें पकड़ने के लिए पेशेवर टीम चाहिए। इस संबंध में प्रशासन को अवगत करवा दिया है।

दुष्यंत चौटाला ने जाहिर की खुशी..
हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होने की तैयारियों के बीच पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर डाली अपनी प्रतिक्रिया में दुष्यंत ने कहा कि एयरपोर्ट का सपना सच करने में भूमिका निभाने पर गर्व है। हमारी योजना और मेहनत के कारण हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। कनेक्टिविटी, विकास और प्रगति हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है। इसके साथ दुष्यंत ने उड़ान भरते हवाई जहाज की शार्ट वीडियो भी अपलोड की है। दुष्यंत चौटाला की पोस्ट पर लोगों ने कमेंट भी डाले हैं। लंबे अंतराल के बाद दुष्यंत चौटाला का हिसार एयरपोर्ट को लेकर बयान आया है। इससे पहले डिप्टी सीएम रहते हुए उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के लिए काफी प्रयास किए थे।

Related Articles

Back to top button